देश में कोरोनावायरस के मामले 57 लाख पार हो गए हैं. अब तक 46 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 91 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना को लेकर अफवाहों का दौर भी जारी है. इन्हीं अफवाहों से आपको बचाने के लिए हम एक खास शो लेकर आए हैं. जो कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, उनके एक बार फिर वायरस की चपेट में आने के मामले भी सामने आ रहे हैं. कोरोना का दोबारा संक्रमण पहले वाले से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.