NDTV Khabar

कोरोना की RT-PCR टेस्टिंग में Ct वैल्यू को लेकर विवाद

 Share

अफवाह बनाम हकीकत (Myth vs Fact) की आज की कड़ी में हम कोरोनावायरस की टेस्टिंग से जुड़े विषय पर आज हम खास चर्चा करने जा रहे हैं. अगर हम कोरोना के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले टेस्ट RT-PCR की बात करें तो अब इस पर कुछ एक्सपर्ट्स सवाल उठा रहे हैं कि कहीं ये जरूरत से ज्यादा संवेदनशील तो नहीं है, कहीं इसकी वजह से गलत पॉजिटिव नतीजे तो नहीं आ रहे हैं. दरअसल RT-PCR टेस्ट जब कोरोना के लिए किया जाता है तो ये यह बताता है कि आपको कोरोना है या नहीं. जबकि जब यही RT-PCR टेस्ट जब दूसरे वायरस के लिए किया जाता है तो इसमें एक और वैल्यू को जोड़ा जाता है जिसे सीटी (Ct) वैल्यू कहते हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com