इस स्वतंत्रता दिवस पर, NDTV India के खास कार्यक्रम में जानिए हिंदी सिनेमा ने कैसे आजादी की लड़ाई को पर्दे पर उतारा। 1913 में ‘राजा हरीशचंद्र’ से शुरू हुआ सिनेमा का सफर ‘आलम आरा’, ‘किस्मत’, ‘शहीद’, ‘जागृति’, ‘मदर इंडिया’ और ‘शोले’ तक कैसे देशभक्ति की भावना को जीवंत करता रहा?