Kishtwar Cloudburst: PM Modi ने CM से ली हालात की जानकारी, Farooq Abdullah ने हादसे पर दिया अपडेट

  • 6:02
  • प्रकाशित: अगस्त 15, 2025

Kishtwar Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से प्रभावित चशोती गांव में राहत और बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. सेना के 300 जवान राहत और बचान कार्य में जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार इस आपदा में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई है. इस त्रासदी के ताजा हालात जानने के लिए पीएम मोदी ने सीएम अब्दुल्ला से फोन पर बात की. साथ ही पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने बताया कि करीब 500 लोग मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं... #KishtwarCloudburst #MachailMataYatra #KishtwarFlood #CloudburstIndia #JammuKashmirNews #NaturalDisaster #BreakingNewsIndia #KudratKaKahar #IndianNews #monsoondisaster

संबंधित वीडियो