मुजफ्फरनगर खाप पंचायत : 50 से अधिक खाप प्रमुख होंगे शामिल, आगे की रणनीति होगी तय | Ground Report

पहलवानों के समर्थन में आज मुजफ्फरनगर में खाप महापंचायत होगी. यह ऐतिहासिक शोरम चौपाल पर आयोजित की जाएगी. इस चौपाल में 50 से अधिक खाप चौधरियों के साथ कई और लोग भी शामिल होंगे. हालांकि, आम लोगों को एंट्री इसमें नहीं दी जाएगी. संभावना है कि प्रदर्शनकारी पहलवानों के पक्ष में बड़े आंदोलन का ऐलान हो सकता है. बता रहे सौरभ शुक्ला. 

संबंधित वीडियो