ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि वो शरीयत के मामले में सुप्रीम कोर्ट के दखल के खिलाफ है। बोर्ड ने शनिवार को लखनऊ में हुई अपनी मीटिंग में फैसला लिया कि वो सुप्रीम कोर्ट में चल रहे तीन तलाक, एक से ज्यादा शादी और हलाला जैसे शरई मसलों में अदालत में अपना पक्ष रखेगा कि देश में मुसलमानों को शादी, तलाक, और विरासत वगैरह के मामले में अपनी शरीयत को मानने का कानूनी अधिकार है।