समान नागरिक सहिंता को लेकर देश में चल रहे बहस के बीच बुधवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया. सिख पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रोफेसर जगमोहन सिंह ने कहा कि आज हमने बहुत ऐतिहासिक मीटिंग की जिसमें विभिन्न धर्म और जातियों के लोगों ने भाग लिया. हमने UCC को लेकर कुछ निर्णय लिया है. हमने तय किया है कि भारत सरकार को धर्म , जातियों की परंपराओं में दखल नहीं देना चाहिए. UCC हमारे संविधान के लिए घातक है. UCC हमें मिलने वाले आरक्षण के लिए घातक है. उन्होंने कहा कि समान नागरिक सहिंता देश के संघीय ढांचें के लिए भी खतरनाक है.