21 जून को योग दिवस के मौके पर देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इसमें शामिल होने को लेकर किसी पर कोई दबाव नहीं है। दरअसल कुछ मुस्लिम धर्मगुरु योग को गैरइस्लामी मानते हैं। हालंकि कुछ इसके पक्ष में भी हैं और उनका मानना है कि योग को किसी धर्म से ना जोड़ कर केवल व्यायाम की तरह देखा जाए। एनडीटीवी संवाददाता सुनेत्रा चौधरी ने स्वामी रामदेव के आश्रम में काम करने वाले कुछ मुस्लिम लोगों से बात की और उनकी राय जाना...