Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में, कुछ लोग सरेआम एक बुर्का पहने मुस्लिम युवती और उसके साथ मौजूद एक हिंदू युवक के साथ न सिर्फ बदसलूकी कर रहे हैं, बल्कि मारपीट करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। ये तस्वीरें इंसानियत को शर्मसार करने वाली हैं। ये घटना मुजफ्फरनगर की है और बताया जा रहा है कि ये मंगलवार, 12 अप्रैल को घटी। किसी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया।