बंदरों पर असफल रहा था मस्क की कंपनी का प्रयोग, जानवरों की मौत पर उठे थे सवाल

  • 3:44
  • प्रकाशित: जनवरी 30, 2024
विज्ञान में एक नई क्रांति हो रही है. Elon Musk की कंपनी neuralink ने एक इंसान के दिमाग में chip लगाया है.ऐसा पहली बार हुआ है और ये इतनी क्रांतिकारी पहल है की कामयाब हो गया तो दिव्यांगों और neuro की बीमारी वाले लोगों की जिंदगी बदल जाएगी.हालांकि इससे पहले जब बंदरों पर प्रयोग हो रहे थे तो बंदरों का ‘दिमाग’ खराब हो गया था. 

संबंधित वीडियो