सोशल मीडिया आधुनिक युग में आजादी का प्रतीक है। यहां पर कुछ भी कहने की खुली छूट है, लेकिन यहां पर लोगों ने क्या-क्या कह दिया। सोशल मीडिया ने दूसरों पर हमला करने का नया हथियार लोगों के हाथों में दे दिया। यहां भाषा लगातार अभद्र होती चली गई। इसी मामले पर देखें मुकाबला...