दाऊद इब्राहिम का नाम इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. विश्वकप क्रिकेट मैच फाइनल के वक्त जब भारत की टीम हार गई तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में टीम को सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे. इस पर तृणमूल कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने आपत्ति जताई और कहा कि ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और उनके सहायकों के अलावा किसी को भी नहीं जाना चाहिए. इस पर कई लोगों ने कहा कि आज वे प्रधानमंत्री के ड्रेसिंग रूम में जाने पर आपत्ति जता रहे हैं लेकिन एक वक्त तो ऐसा था जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम क्रिकेटरों के ड्रेसिंग रूम में जाया करता था. इस वीडियो में जीतेंद्र दीक्षित बता रहे हैं दाऊद इब्राहिम और क्रिकेट के रिश्ते की अनसुनी कहानी. यह उस दौर की कहानी है जब बचपन में दाऊद ने मुंबई के नागपाड़ा इलाके में अपनी एक क्रिकेट टीम बनाई थी जिसे आगे चलकर एक आपराधिक गिरोह की शक्ल ले ली.