मुकाबला : बदल रही TV न्यूज की दुनिया, खबरों की जगह मनोरंजन ज्यादा?

  • 42:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 05, 2020
टीवी न्यूज की दुनिया बदलती जा रही है. कहीं लाइव चैनल पर गाली दी जा रही है, तो कहीं मारपीट हो रही है. लाइव डिबेट के दौरान असंसदीय भाषा का इस्तेमाल तो मानो आम हो चला है. खबरों को दिखाने का तरीका बदल गया है. न्यूज चैनलों पर खबरों की जगह अब मनोरंजन ज्यादा हो गया है. 'मुकाबला' में आज इन्हीं सब मुद्दों पर बात होगी. क्या गाली, मारपीट और ड्रामा ही न्यूज टीवी की नई असलियत है?

संबंधित वीडियो