Mumbai Weather Update: भारी Rain से मुंबई बेहाल, Local Trains के लगे ब्रेक तो कई Flights डायवर्ट

  • 12:36
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2024

 

Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में भारी बारिश से लोग परेशान हैं. लोकल ट्रेनों पर बारिश ने ब्रेक लगा दिया है. विद्या विहार और मुलुंड के बीच अप और डाउन लोकल लाइनों पर भारी बारिश और जलभराव के कारण लोकल ट्रेन की सर्विस को रोकना पड़ा है. भांडुप नाहुर डाउन लोकल लाइन पर भी भारी जलभराव देखने को मिल रहा है. कांजुरमार्ग और विक्रोली के बीच अप और डाउन लोकल लाइनों पर 30 किमी प्रति घंटे की गति का प्रश्नगत आदेश लगाया गया है.

संबंधित वीडियो