BMC एडिशनल कमिश्नर ने NDTV से कहा कि जल्द ही हटेंगी सारी अवैध होर्डिंग

BMC एडिशनल कमिश्नर सुधाकर शिंदे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि घाटकोपर (Ghatkopar) में होर्डिंग लगाने के लिए BMC से इजाज़त नहीं ली गई थी. यह इजाज़त GRP ने दी थी, साथ ही कहा कि हम जल्द सारी अवैध होर्डिंग को हटवा देंगे.

संबंधित वीडियो