विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में प्रदूषण को लेकर चिंतित दिखे. कप्तान रोहित शर्मा ने यहां की खराब एयर क्वालिटी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा स्थिति आदर्श नहीं है और यह महत्वपूर्ण है कि आने वाली पीढ़ियों को बिना डर के जीने का मौका मिले. साथ ही बीसीसीआई ने भारत-श्रीलंका मैच में पटाखे जलाने पर बैन लगाया है. साथ ही मुंबई में मौसम भी गर्म है, औसत तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. ऐसे में खेल के दौरान खिलाड़ियों और फ़ैन्स को मौसम की वजह से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ सकता है. क्या कहते हैं फ़ैन्स. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पास मरीन ड्राइव से ये रिपोर्ट देखिए.