#WheelChairCricket #INDIAvsSriLanka हरियाणा में कैथल के एक किसान संदीप कुंडु को हाल ही में टीम इंडिया की जर्सी मिली है. सिर्फ़ 6-7 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं. वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के पक्के फ़ैन हैं. और, इसका सबूत उन्होंने रोहित शर्मा के 35 गेंदों पर शतक से भी तेज़ लगाकर दिया. कहते हैं कि वो सहवाग को देखकर ही खेलना सीखे हैं और उनसे मिलने का ख़्वाब रखते हैं.