मुंबई में नशा बेच रहे पानवालों के खिलाफ मुंबई पुलिस की कार्रवाई

  • 3:34
  • प्रकाशित: अप्रैल 29, 2023
मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ विशेष मुहिम चला रखी है. इसके तहत  पिछले 5 दिनों में 161 मामले दर्ज कर 206 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा सिगरेट और अन्य तंबाकू अधिनियम के तहत 4276 कार्रवाई करते हुए 866 अवैध पान पट्टी की दुकानों को हटाया है. जिन पान वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें मुंबई का मशहूर मुच्छड़ पानवाला भी है. मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (कानून व्यवस्था)
सत्यनारायण चौधरी के मुताबिक इस मुहिम का मुख्य मकसद शहर को ड्रग्स मुक्त करना है. चूंकि नशे के सौदागर छोटे छोटे पान की दुकानों के जरिए भी अपना जाल बिछा चुके हैं, इसलिए ऐसे पानवालो के खिलाफ भी करवाई की जा रही है.

संबंधित वीडियो