मुंबई के अंडरग्राउंड मेट्रो कारशेड प्रोजेक्ट पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मुंबई मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है. इससे राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार को झटका लगा है. कोर्ट ने MMRDA को स्टेटस मेंटन रखने को कहा है. इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार दूसरे पक्षों की बात सुनने के लिए राजी हो गई थी. राज्य सरकार ने कहा था कि मुम्बई कलेक्टर का फैसला नियमतः था बावजूद इसके राज्य सरकार दूसरे पक्षों की बात सुनने को तैयार है.