मुंबई के वर्ली और धारावी, दो बड़े हॉटस्पॉट पर प्रशासन ने बामुश्किल नियंत्रण किया ही था कि मुंबई में नए हॉटस्पॉट बनने लगे हैं. मलाड, कुर्ला और अंधेरी पूर्व सहित एस और एन वॉर्ड में भी संक्रमण तेजी से बढ़ना शुरू हो चुका है और यहां मरीजों की संख्या 1500 के पार हो चुकी है. ऐसे में नियंत्रण के लिए बीएमसी कुछ जगहों पर पूरा लॉकडाउन कर रही है. बता दें कि देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.