मुंबई में मानसून आते ही रेल सेवाओं की कलई खुल गई हैं। सोमवार रातभर हुई तेज़ बारिश के चलते कई इलाकों में रेल की पटरियों पर पानी भर गया, जिसकी वजह से मुंबई की सेंट्रल और हार्बर रूट की रेल सेवा ठप्प पड़ गई। ऊपर से काली-पीली टैक्सी की हड़ताल ने शहर में ट्रैफिक की टीस और बढ़ा दी।