Bihar Nalanda Storm: बिहार में बारिश- आंधी का कहर, सिर्फ नालंदा में 22 मौतें | Weather Update

  • 3:38
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2025

Bihar Nalanda Storm: नालंदा जिले के अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश से 22 लोगों की मौत हो गई है. कहीं पेड़, तो कहीं घर के मलबे में दबकर लोगों की जान चले गई है. प्राकृतिक आपदा ने गुरुवार को जिले में तबाही मचा दी. आंधी थमने के बाद सदर अस्पताल में शवों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. जो देर रात तक जारी है. जिला आपदा पदाधिकारी मो. शफीक ने 22 लोगाें के मौत की पुष्टि की. वहीं नालंदा के DM शशांक शुभंकर के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.