Mumbai Girl Falls From 12th Floor: चीखती रह गई मां और देखते ही देखते खिड़की से गिर गई बच्ची | CCTV

  • 3:10
  • प्रकाशित: जुलाई 25, 2025

Mumbai Girl, Falls From 12th Floor: हाई राइज सोसाइटी में बच्चों के गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. मुंबई के वसई से एक ऐसा ही मामले की जानकारी मिली है. दरअसल वसई पूर्व के नायगांव में एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर चार साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मृतक बच्ची का नाम अनविका प्रजापति है और ये हादसा नायगांव पूर्व में मौजूद नवकार बिल्डिंग में हुआ. | Viral Video #Mumbai #MumbaiNews #CCTV

संबंधित वीडियो