Mulk Film Review : समाज को आइना दिखाती है फिल्म 'मुल्क'

  • 2:57
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2018
मुल्क बनारस के मुराद अली और उसके परिवार की कहानी है, जहां मुराद अली के भाई बिलाल का बेटा आतंकवाद के रास्ते पर निकल पड़ता है; लेकिन मुराद और उसका परिवार इस बात से अनजान है. आतंकवादी होने का आरोप मुराद अली और उसके परिवार पर लग जाता है. अब किस तरह ये परिवार अपनी बेगुनाही साबित करेगा और कैसे अपना खोया हुआ सम्मान वापस पाएगा. यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी, क्योंकि ये फ़िल्म आज के समाज के हालात भी दर्शाती और साथ ही आपको आइना भी दिखा जाती है.

संबंधित वीडियो