रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को एक छोटे से समारोह में शादी कर ली. इंटरनेट पर उनकी शादी की धूम रही. शादी के कई पोस्ट्स और तस्वीरों से यह साफ झलका कि परिवार ने रणबीर के पिता, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर को खूब मिस किया. ऐसे में एक फैन ने खुद बीड़ा उठाया और तस्वीर में ऋषि कपूर का चेहरा भी जोड़ दिया.