सालों से सीबीएफ़सी की हरी झंडी के लिए अटकी सनी देओल की फ़िल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ आख़िरकार रिलीज़ हो गई है. ये फ़िल्म वाराणसी और वहां के ज़मीनी मुद्दों को करीब से दिखाती है. मोहल्ला अस्सी कहानी है वाराणसी के अस्सी घाट की किस तरह बदलते वक्त के साथ वाराणसी का मोहल्ला अस्सी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. ये फ़िल्म आधारित है डॉ काशीनाथ सिंह के मशहूर नॉवल 'काशी का अस्सी' पर. फिल्म का कास्ट एंड क्रू इस प्रकार है- सनी देओल, साक्षी तंवर, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी, रवि किशन, राजेन्द् गुप्ता, मिथिलेश चतुर्वेदी, सीमा आज़मी और फैसल राशिद ने फ़िल्म के निर्देशन के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है डॉ. च्रदप्रकाश द्विवेदी ने. सिनेमेटोग्राफ़ी है विजय कुमार अरोड़ा की और संगीत है अमोद भट्ट का. कैसी है फ़िल्म बता रहे हैं हमारे सहयोगी प्रशांत शिशौदिया.