फिल्म रिव्यू 'मिरर गेम' : आखिरी तक उलझाए रखेगी मर्डर मिस्ट्री

'मिरर गेम: अब खेल शुरू'. इस फिल्‍म में प्रवीण डबास, ओमी वैद्य, पूजा बत्रा और ध्रुव बाली कलाकार हैं. फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसकी कहानी में जेनेटिक साइकाइट्री के प्रोफेसर को शक हो जाता है कि उनकी पत्नी का किसी के साथ अफेयर है. इस परिस्थिति में वो अपनी पत्नी की हत्या करवाना चाहते हैं.