शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में आरे के पेड़ों को लेकर दाखिल चारों याचिकाओं को खारिज किये जाने के बाद से ही आरे में पेड़ों को लगातार काटा जा रहा है. हजारों पेड़ों को काट भी दिया गया है. इस मामले में प्रदर्शन करने वाले 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनमें कई छात्र भी हैं. इस इलाके में धारा 144 लगाई गई है और आरे के तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है. वहीं बिहार में बाढ़ और बारिश में मरने वालों की संख्या 161 से ज़्यादा हो गई है. क़रीब 15 ज़िलों में लगातार बारिश से बुरे हालत हो गए हैं. राजधानी पटना में बारिश थमने के बाद भी कई इलाकों में अभी भी पानी जमा है. ऐसे में अब महामारी का खतरा बढ़ गया है. राज्य भर में डेंगू और चिकनगुनिया के मामले अचानक बढ़ गए हैं.