मून रोवर कुछ महीनों में चांद पर उतरेगा

  • 1:52
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2017
चांद तक पहुंचने के देश के एक निजी कार्यक्रम को बड़ा साथ मिला है. रतन टाटा ने इस मिशन के लिए काम कर रहे, टीम इंडस के जमीन पर चलने वाले रोवर मून शॉट ऑन व्हील्स का अनावरण कर हौसला अफजाई की है. हमारे साइंस एडिटर पल्लव बागला की ये खास रिपोर्ट.