देश के महत्वाकांक्षी मिशन मून को पूरा करने के लिए चंद्रयान-2 तैयार है और प्रक्षेपण से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चंद्रयान-2 को ले जाने वाले प्रक्षेपण यान जीएसएलवी मार्क-III की श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर पर अंतिम जांच चल रही है. इसरो 15 जुलाई को रात 2.51 बजे चंद्रयान का प्रक्षेपण करेगा. इसरो के मुताबिक 6 सितंबर को चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान-2 उतरेगा.