Monsoon In India: तिरुवनंतपुरम (Tiruvanantpuram) में झमाझम बारिश मानसून ने इस बार दो दिन पहले ही केरल में दस्तक दे दी है । केरल (Kerala) के ज्यादातर हिस्सों के साथ साथ तमिलनाडु (Tamilnadu) के कोयम्बटूर (Coimbatore) और कन्याकुमारी (Kanyakumari) में भी मानसून की तेज बारिश शुरू हो गई । कई उत्तर पूर्वी राज्यों में भी मानसून cyclone रिमाल के असर की वजह से समय से छह दिन पहले पहुँच गया । पिछले सात साल में ये पहला मौका है जब मानसून ने केरल तट के साथ-साथ उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में भी एक साथ दस्तक दी है ISD CD satellite की images में देखा जा सकता है केरल के अधिकतर हिस्सों के ऊपर घने बादल है और केरल के अधिकतर हिस्सों को मानसून ने समय से दो दिन पहले cover कर लिया है ।