बिहार के मोकामा में प्रथम चरण के चुनावों के तहत मतदान की प्रक्रिया हो रही है, यहां से बाहुबली अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार चुनाव लड़ते हैं. पिछली बार जेडीयू और आरजेडी मिलकर भी छोटे सरकार की सत्ता नहीं हिला पाई थी. मौजूदा दौर में मोकामा के युवा शिक्षा की व्यवस्था को लेकर परेशान हैं. उन्होंने NDTV को बताया कि जिले में स्कूल और कॉलेजों की कमी है. पूरे जिले में एक कॉलेज हैं, जहां दाखिला तो मिलता है लेकिन क्लास करने के लिए पटना जाना पड़ता है.