MoJo: गोरखपुर में इस साल अब तक 1250 बच्चों की मौत

  • 17:51
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2017
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला जैसे डराने वाला है. अगस्त महीने में 290 बच्चों की मौत हुई है. इनमें से 213 बच्चों की मौत नवजात बच्चों के आइसीयू में हुई है, जबकि 77 की मौत इनसेफ़लाइटिस वार्ड में हुई है. बीते दो दिन में वहां 37 बच्चे जान गवां चुके हैं. इस साल अब तक 1250 बच्चों की मौत हो चुकी है.

संबंधित वीडियो