Mohammed Shami का Video Viral, रोजा तोड़ने के लिए माफी मांगते आए नजर | Energy Drink Controversy

  • 3:00
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

हां मैंने रोजा तोड़ा...मुझे माफ करना..मेरे मुसलमान भाई बहनों से मैं माफी मांगता हूं...तो क्या मोहम्मद शमी ने माफी मांग ली है..चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में जब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में  पहुंचने के लिए लड़ रहे थे तब एक विवाद भी खड़ा हुआ था..मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पिया औऱ फिर एक मौलाना ने इस पर सवाल उठा दिया कि रमजान के महीने में शमी ने रोजा नहीं रखा और मैदान में खड़े होकर पानी पी लिया..इस बात का काफी बड़ा बतंगड़ बनाया गया था..और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें मोहम्मद शमी माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं..और ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मुझे रोजा तोड़ने के लिए मजबूर किया गया था..

संबंधित वीडियो