ICC Champions Trophy 2025 में जब Team India मना रही थी जीत का जश्न तब कहां थे Mohammad Shami?

  • 3:04
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

 

टीम इंडिया ने 12 साल बाद icc चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन इसके बाद तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। टीम इंडिया जब जश्न मना रही थी तब मोहम्मद शमी उस तस्वीर में नहीं थे। आखिर ऐसा क्यों वो इतनी बड़ी जीत के बाद भी अलग खड़े को नज़र आए? चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान मोहम्मद शमी का एनर्जी ड्रिंक पीना कुछ विवादों का कारण बना, लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को बेहतरीन जवाब देते हुए अपने धर्म के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को न भूलने की बात कही। शमी ने यह साबित किया कि जीत की खुशी के बीच भी वह अपनी धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं के प्रति समर्पित हैं। बता दें कि जब टीम इंडिया अपनी जीत का जश्न शैम्पन की बोतल उड़ा कर मना रहे थे तब मोहम्मद शमी इस जश्न से दूर खड़े नज़र आए।

संबंधित वीडियो