देश की पहली महिला वित्त मंत्री ने नई सरकार का पहला बजट पेश कर दिया है. अगर आपने आयकर छूट की कोई उम्मीद बांध रखी थी तो भूल जाइए. फरवरी के अंतरिम बजट में पांच लाख तक की आय को कर मुक्त रखने की जो बात थी, वही अब भी लागू है. हां, रिटर्न फाइल करने के लिए अब आपको पैन की जरूरत नहीं है, आधार से भी आपका काम चल जाएगा. अगर आप 45 लाख का घर खरीद रहे हों तो आपको होम लोन के ब्याज में 3.5 परसेंट की छूट मिल जाएगी. पहले ये छूट 2 परसेंट तक थी. अगर बैटरी कार या बैटरी से चलने वाली कोई दूसरी गाड़ी खरीदते हैं तो भी आपको 1.5 लाख तक ब्याज में छूट मिलेगी. हां, आपकी पेट्रोल या डीजल की गाड़ी के लिए तेल भराने का खर्च बढ़ जाएगा. सरकार ने सेस और एक्साइज मिलाकर दो रुपये दाम बढ़ा दिए हैं. यानी अगर कच्चे तेल के दाम गिरते हैं तो भी इसका आपको फायदा नहीं मिलेगा. अगर आप तीन करोड़ से पांच करोड़ के बीच साल में कमाते हों तो आपको 3 परसेंट अतिरिक्त टैक्स देना होगा और 5 करोड़ से ज्यादा कमाते हों तो 7 परसेंट अतिरिक्त टैक्स लगेगा और अगर बैंक से साल में आपने एक करोड़ से ऊपर का कैश निकाला तो आपका 2 परसेंट टीडीएस कट जाएगा.