Mock Drill News: पाकिस्तान से सटे राज्यों में एक बार फिर गुरुवार को मॉक ड्रिल की जाएगी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को यह मॉक ड्रिल की जाएगी. गुजरात, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में इस मॉक ड्रिल को किया जाएगा. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है और साथ ही यह हिदायत भी दी गई है कि मॉक ड्रिल के दौरान वो पैनिंक न हों.