राजस्थान में जारी सियासी उठक-पठक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि वह सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं. आप को बता दें, मंगलवार को सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया है. मुख्यमंत्री गहोलत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख़्त हो रही है और उनके पास इसके सबूत है.