Rajasthan Flood News: बाढ़ बारिश ने देश के कई राज्यों की सूरत बिगाड़ दी है. जिस राजस्थान के कई इलाके पानी के लिए तरसते हैं. उसी राजस्थान पर बादल ऐसे टूटकर बरसे हैं कि सब पानी पानी हो गया है. पानी ने कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश और तेलंगाना का भी किया है... रिपोर्ट देखिए.