Cough Syrup Tragedy: देश में बच्चों की सेहत को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान और मध्यप्रदेश में छोटे बच्चों की खांसी-बुखार की दवा पीने के बाद मौत हो गई है। माता-पिता का गंभीर आरोप है कि कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की किडनी और फेफड़े फेल हो गए। राजस्थान में जहां 2 बच्चों की मौत और 11 बीमार होने की पुष्टि हुई है, वहीं मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 6 बच्चों की मौत और कई की हालत गंभीर है। जांच में पता चला है कि जिन दवाओं का इस्तेमाल किया गया, उनमें ज़हरीले केमिकल डायथाइलीन ग्लाइकोल (Diethylene Glycol) की मिलावट का शक है। डॉक्टरों की पर्चियों में लिखी गई दवाओं के नाम सामने आने के बाद ColdRip Syrup और NexD DS Syrup की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने मेडिकल स्टोर और डॉक्टर्स को सख्त चेतावनी दी है, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ डॉक्टर अब लापता हैं।