देशभर में भीड़ द्वारा पिटाई का मामला बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां चोरी के शक में एक नाबालिग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है. यहां के लाल बाग इलाके में लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.बताया जा रहा है कि नाबालिग पर चोरी का आरोप था और मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया. फिर आस-पास के लोगों ने नाबालिग को पकड़कर इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है.