पुणे: बस में बैठकर PMPML बसें बंद करने का विरोध कर रहे हैं BJP सांसद

  • 2:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2021
पुणे से बीजेपी सांसद गिरिश बापट जिले में PMPML बसों के बंद होने का विरोध बसों में बैठकर ही कर रहे हैं. बता दें कि आंशिक लॉकडाउन के दौरान पुणे में PMPML बसों को बंद करने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सांसद के अनुसार हमें कोरोना के सभी नियम मंजूर हैं लेकिन बसों का संचालन फिर से किया जाना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

संबंधित वीडियो