Nishikant Dubey Speech: लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रियंका गांधी बहुत कुछ कहकर गईं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इतिहास से कोई मतलब नहीं है. दुबे ने कहा कि जो इतिहास को भूलता है, वह खुद को मिट्टी में मिला देता है. इतिहास से सीखना चाहिए और वर्तमान में जीना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने नेहरू जी पर एक तरह का 'स्टांप' लगा रखा है. दुबे ने कहा, 'नेहरू आपके नाना-दादा हो सकते हैं, लेकिन उनके कार्यों पर सवाल उठाने का हमें पूरा अधिकार है.