Milkipur By-Election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज प्रचार थम गया. बीजेपी और सपा के बीच यहां मुकाबला नाक का सवाल बन गया है. दोनों ही पार्टियों ने जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. आज यहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रैली की वो योगी सरकार पर हमलावर रहे और मिल्कीपुर में दलित युवती रेप-मर्डर केस को लेकर उन्होंने क़ानून-व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया.