Microsoft Outage: दुनियाभर में क़रीब 1400 उड़ानें रद्द, कई देशों में Bank, Stock Market पर पड़ा असर

  • 14:03
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2024
अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में शुक्रवार को दिक्कत आ गई. इससे इसके सर्वर डाउन हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा एंटीवायरस 'CrowdStrike' के अपडेट की वजह से हुआ. CrowdSrike एक साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Outage) का सर्वर डाउन होने से अमेरिका, भारत समेत दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलिकास्ट, बैंकिंग और कई कार्पोरेट कंपनियों की वर्किंग पर असर पड़ा. इस बीच क्राउडस्ट्राइक अपने कस्टमर को एक नोट में मैन्युअल सॉल्यूशन बताया है.

 

संबंधित वीडियो