Microsoft Outage News: माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स को आज तकनीकी गड़बड़ी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा. सिस्टम में आज अचानक काम बंद हो गया और नीली स्क्रीन दिखाई देने लगी. शुक्रवार सुबह करीब 12 बजे तकनीकी गड़बड़ी देखी गई. इसका असर कई बड़ी कंपनियों में दिखा. इसका असर बड़ी एयरलाइंस पर भी पड़ा. स्पाइस जेट (Spice Jet) से लेकर अकासा (Akasa Air),डेल्टा (Delta Airlines) और यूनाइटेड (United Airlines) जैसी एयरलाइंस ठप भी ठप पड़ गईं.