Microsoft Window Outage: माइक्रोसॉफ्ट को साइबर सुरक्षा देने वाली क्राउडस्ट्राइक फर्म में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण दुनियाभर में कामकाज ठप हो गया. यहां तक की कई सारी उड़ानों पर भी इसका असर पड़ा. शुक्रवार सुबह आई इस तकनीकी गड़बड़ी से कई दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार यह समस्या वैश्विक साइबर सुरक्षा फर्म क्राउडस्ट्राइक में समस्या से संबंधित है. इस दौरान लैपटॉप और कंप्यूटर पर एक ब्लू स्क्रीन आ रही है. जिसके बाद सिस्टम अपने आप बंद हो रहा है.