प्रयागराज के आयोजित कुंभ मेले में इस बार सिर्फ स्वच्छता पर ही 230 करोड़ खर्च किए गए. Dettol-NDTV इंडिया काफी समय से स्वच्छता का मुद्दा उठाता रहा है. इस बार कुंभ में 20 करोड़ लोग जुटे. कुंभ की पहचान दुनिया के सबसे बड़े मेले के रूप में होती है. 15 जनवरी से शुरू हुआ कुंभ चार मार्च को महाशिवरात्रि पर खत्म हुआ. इस बार कुंभ मेले का थीम भी स्वच्छता को चुना गया था. स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ का संदेश दिया गया. कुंभ मेले में एक लाख से ज्यादा टॉयलेट बनाए गए.