उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है. ऐसा इसलिए ताकि शिक्षकों की संख्या, पाठ्यक्रम और वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जा सके. हालांकि इसपे विवाद शुरू हो गया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में मदरसा संचालकों की एक अहम बैठक हुई है.