Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब का मुद्दा लगातार गरमाता जा रहा है. अब पूर्व विधायक और धर्मवीर संभाजी महाराज प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मिलिंद रमाकांत एकबोटे ने औरंगजेब की कब्र को नष्ट करने की चेतावनी दी है. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 5 अप्रैल तक उनकी और उनके समर्थकों की जिले में प्रवेश पर रोक लगा दी है. जिसके बाद खुल्ताबाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां SRF की एक टुकड़ी तैनात की गई है और दो अधिकारियों और 15 कर्मचारियों को कब्र की सुरक्षा में लगाया गया है.